पटना से दिल्ली के बिच चलेगी प्राइवेट तेजस ट्रैन, 160 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड

इन रुट्स पर चलेंगी प्राइवेट रूट्स : इसमें मुंबई-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली, नई दिल्ली-हावड़ा, शालीमार-पुणे, नई दिल्ली-पटना जैसे रुट्स शामिल हैं। प्रत्येक ट्रेन में न्यूनतम 15 कोच होंगे। इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। बजट 2020 में रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर खासा जोर दिया था। इसके लिए नई रेलवे लाइन के लिए 12 हजार करोड़, सिगन्लिंग और टेलीकॉम पर 1,650 करोड़ रुपए और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2,950 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

daily bihar, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने के लिए प्राइवेट ट्रेन का एक सर्किट बनाने का ऐलान किया है। इसके तहत इस सर्किट पर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चलाया जाएगा। इसके लिए रेवले ने देशभर के 100 रुट्स का चुनाव किया है। भारतीय रेलवे ने लोकल और ग्लोबल स्तर की प्राइवेट कंपनी का स्वागत किया है।

टाटा, हुंडई जैसी कंपनियां ले सकती हैं हिस्सा : प्राइवेट ट्रेन चलाने में घरेलू कंपनियां टाटा रिएल्टी एडं इंफ्रास्ट्रक्चर, हिटाची इंडिया और साउथ एशिया, एस्सेल ग्रुप, अडानी पोर्ट और एसईजेड ने इंटरेस्ट दिखाया। वहीं ग्लोबल प्लेयर Alstom ट्रांसपोर्ट, Bombardier, Siemens AG, हुंडई, मारक्यूअर जैसी कंपनियां भी प्राइवेट ट्रेन चलाने में अपनी रुचि दिखा रही हैं। भारतीय रेलवे ने 100 रुट्स पर करीब 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने का खाका तैयार किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *