दिवाली का तोहफा: पेट्रोल के दाम 5 तो डीजल के रेट 10 रुपये हुए कम, सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी

बिहार में पेट्रोल पर 1.30, डीजल पर 1.90 रुपये वैट की कटौती, अब पेट्रोल 6.30, डीजल 11.90 रु. सस्ता : मोदी सरकार के बाद नीतीश कुमार ने भी आम लोगों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम किया जायेगा।

पेट्रोल पर 1 रुपये 30 पैसे और डीजल पर 1 रुपये 90 पैसे की राहत देने की तैयारी है। इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया था। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती की गई। दोनों राहतों के बाद बिहार की जनता को पेट्रोल पर 6.30 रुपये और डीजल पर 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा।


पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर बिहार में वैट घटाने की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि बिहार में पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये वैट कम किया जायेगा। उत्पाद शुल्क पर 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद बिहार में पेट्रोल 6.30 रुपये और डीजल 11.90 रुपये सस्ता हो जायेगा।


असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट‍्वीट कर कहा है कि लोगों को राहत देने के लिये तत्काल प्रभाव से कीमत में 7 रुपये की कमी की गई है। कर्नाटक और गोवा सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की इन राज्यों के अलावा, असम और त्रिपुरा सरकार ने भी कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *