PM मोदी को लीची देकर लौटा अफसर निकला पॉजिटिव

Patna: पटना में 23 समेत बिहार में शनिवार को 213 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7503 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 269 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अभी तक राज्य में कुल 5367 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 72.7 फीसदी, कोरोना वायरस को पराजित करने में सफल रहे हैं। उधर, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के लिए लीची पहुंचाकर दिल्ली से लौटने के 9वें दिन शनिवार काे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए कृषि अधिकारी काे काेविड केयर सेंटर भेज दिया गया। वे 11 जून काे दिल्ली से लाैटे थे। अस्वस्थ हाेने के बाद उनका सैंपल लिया गया था। 

औरंगाबाद में दाराेगा पाॅजिटिव, थाना सील

पटना में जो 23 नए पॉजिटिव केस मिले हैं उनमें पीएमसीएच के संक्रमित डॉक्टर के पांच परिजन भी शामिल हैं। उधर, औरंगाबाद में मिले नए 22 कोराना पाॅजिटिव में एक एसआई भी शामिल हैं। उनकी बाहर की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वह शहर में ही अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी कर रहे थे। दारोगा के पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। उनके कई साथियों को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क चैन को खंगाला जा रहा है।

शनिवार को पटना और औरंगाबाद के अलावा बांका में 18, भागलपुर में 3, दरभंगा में 11, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 6, मधेपुरा में 5, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 23, पूर्णिया में 4, समस्तीपुर में 15,सुपौल में 15 ,वैशाली में 1,अरवल में 10,पूर्वी चंपारण में 4, गया में 1,जमुई में 1, कटिहार में 20, लखीसराय में 1, मधुबनी में 14, नालंदा में 1, सीवान में 6, पश्चिमी  चंपारण में 5 और सारण में 1 नए पॉजिटिव सामने आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *