PMCH की मेडिकल इमरजेंसी की फॉल्स सीलिंग अचानक टूटी, 3 नर्स घायल

Patna:बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना चिकित्सा मेडिकल कॉलेज यानी पीएमसीएच जिसे बिहार का एम्स भी कहा जाता है, वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। जिसका उदाहरन ये है कि बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे पीएमसीएच की मेडिकल इमरजेंसी की फॉल्स सीलिंग अचानक टूट कर गिर गई, जिससे एक नर्स घायल हो गई, जबकि दो को चोट आई है।

दरसल पीएमसीएच के मेडिसिन इमरजेंसी विभाग में दूरदराज से आने वाले मरीजों का इलाज होता है, लेकिन कमरे का हाल देखकर ऐसा लगता है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद ही इमरजेंसी में चली गई है। इस घटना से नाराज नर्सों ने कार्य बहिष्कार करने का मन बना लिया था, लेकिन अधीक्षक ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, इसके बाद वे शांत हुईं।

तो वहीं नर्सों का कहना है कि पहले भी कई बार फॉल्स सीलिंग गिर चुकी है। घायल नर्स वृंदा कुमारी के सिर, हाथ और कंधे में चोट लगी है। वह पैर से असमर्थ होने की वजह से भाग नहीं सकी। उसका सीटी स्कैन कराया गया और एंबुलेंस से घर भेजा गया। वृंदा 2015 से पीएमसीएच में कार्यरत है और खगौल की रहने वाली है। साथ ही आक्रोशित नर्सों ने अधीक्षक को अपने चेंजिंग रूम की बदहाली को भी दिखाया। चेंजिंग रूम में नीचे पानी जमा था और दीवार से भी पानी टपक रहा था। नर्सां ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार की गई है। इसके बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं की गई।

उधर अधीक्षक ने फौरन चेंजिंग रूम के लिए दूसरा कमरा खाली करवा दिया। इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में भी फॉल्स सीलिंग टूट कर लटकी हुई है। उसके नीचे मरीजों का इलाज चल रहा है। नर्सों का कहना है कि यदि वार्ड में फॉल्स सीलिंग गिरी तो मरीज भी घायल हो जाएंगे। अधीक्षक ने इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपाधीक्षक डॉ। रंजीत जमैयार, इमरजेंसी के सीसीएमओ डॉ। अभिजीत सिंह, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन ,मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *