बिहार में एंबुलेंस मालिकों की गुंडागर्दी, PMCH में 15 राउंड फायरिंग, 3 को लगी गोली

प्राइवेट एंबुलेंस चलवाने काे लेकर पीएमसीएच में मंगलवार काे करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। दाेपहर करीब एक बजे जहां हथियारबंद अपराधियाें ने पीएमसीएच के सीतामढ़ी वार्ड के पास रहने वाले 18 साल के युवक शाेएब अख्तर काे घर से बुलाकर गाेली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं शाम छह बजे शाेएब के समर्थकाें ने बदला लेने के लिए टाटा वार्ड से लेकर पीएमसीएच प्राचार्य के दफ्तर तक एक दर्जन रांउड फायरिंग की।

शाम में हुई फारयिंग में एंबुलेंस चालक अायुष राज घायल हाे गया, जबकि वहां से गुजर रही 17 साल की लड़की ज्याेति काे भी गाेली लग गई। शाेएब के पिता मीर हसन पीएमसीएच में कर्मी हैं। शोएब फल दुकान चलाने के साथ ही एंबुलेंस चलवाने के काम से भी जुड़ा है। आयुष, भंवरपोखर का रहने वाला है, वहीं ज्योति मंदिरी की रहने वाली है। ज्योति अपनी एक रिश्तेदार का इलाज करवाने पीएमसीएच में अाई थी। उसके पिता भी पीएमसीएच के कर्मी हैं। पुलिस ने घटनास्थल के पास से पांच खाेखा बरामद किया है।

ताबड़ताेड़ फायरिंग कर सभी अपराधी हाे गए फरार
एक माह पहले अपराधियाें ने शाेएब के चचेरे भाई माे. अलाउद्दीन उर्फ बिकाऊ की गुलबी घाट पर गाेली मारकर हत्या कर दी थी। बिकाऊ भी पीएमसीएच में एंबलेंस चलवाता था। बिकाऊ की हत्या के बाद से ही बदले की अाग सुलग लग रही थी। शाेएब ने बिकाऊ की जगह ले ली अाैर वह एंबुलेंस चलावने लगा। इसी काे लेेकर विराेधी गुट के एंबुलेंस चलवाले वाले ने उसे मंगलवार काे गाेली मार हत्या करने की काेशिश की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *