जज पिटाई मामले में नया मोड़, मधुबनी के 15 दारोगा का फैसला, कहा—ADJ का विवादों से पुराना नाता है

मधुबनी : 15 थानेदार-दारोगा ने की बैठक, पुलिस संघ ने कहा-एडीजे जहां भी रहे उनका कार्य विवादित रहा… निष्पक्ष जांच कराए हाईकोर्ट : झंझारपुर कोर्ट के एडीजे प्रथम की पिटाई केस को लेकर न्यायपालिका और पुलिस संगठन आमने-सामने आ चुका है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से मांग की कि बुरी तरह जख्मी थानेदार और दारोगा के बयान पर भी एफआईआर होनी चाहिए। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए हाईकोर्ट उच्चस्तरीय जांच कराए।

दूसरी ओर, मधुबनी नगर थाना परिसर में मेजर रंजीत कुमार निराला की अध्यक्षता में बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि एडीजे अविनाश कुमार अपने कार्यकाल के दौरान जहां भी रहे उनका कार्य विवादित रहा है। बैठक में कुल नौ थाना के थानेदार, आधे दर्जन एसआई समेत संघ के एक दर्जन सदस्य उपस्थित थे। इनमें नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार, पंडौल के थाना प्रभारी शंकर शरण दास, अरेर के प्रभारी राज किशोर प्रसाद, बेनीपट्टी के थाना प्रभारी अरविंद कुमार, कलुआही के थाना प्रभारी राज कुमार मंडल शामिल थे।

हाईकोर्ट में 29 को सुनवाई
हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी समेत मधुबनी एसपी को समन जारी किया है। 29 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दिन डीजीपी को पेशी का आदेश भी दिया है। लेकिन, अपने सहकर्मी की मदद के लिए एसोसिएशन के लोग सामने आ रहे हंै। एसोसिएशन के सदस्यों ने एडीजे के कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय यादव व बिहार पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि एडीजे अविनाश कुमार द्वारा पूर्व में झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल के कई थानाध्यक्ष के साथ न्यायालय कक्ष में अमानवीय व्यवहार किया गया है तथा निलंबन एवं वेतन जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है। इसी प्रकरण में 18 नवंबर 2021 को थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण व दारोगा अभिमन्यु शर्मा को अनुमंडलीय लोक शिकायत प्राधिकार के अधीन सुनवाई के लिए चैंबर में सुनियोजित तरीके से बुलाया गया। उन्हें पीटा गया। साथ ही एडीजे द्वारा कर्मियों की मदद से घंटों जमीन पर लिटाकर दाेनाें काे बंधक बनाकर रखा गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *