लॉकडाउन तोड़ने वालों को खोज रही थी पुलिस, तभी होने लगी फूलों की बारिश

Patna: बिहार के छपरा (Chhapra) में हर दिन की तरह हरदन बसु लेन में पुलिसकर्मियों की एक टीम लॉकडाउन (Lockdown) को सफल बनाने के लिए घूम रही थी. तभी पुलिस टीम पर फूलों की बारिश होने लगी. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी आरती उतार कर उनका सम्मान किया. पुलिसकर्मियों के लिए यह क्षण भावुक करने वाला था.

हरदन बसु लेन के निवासी राजेश फैशन ने बताया कि छपरा में लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन रात प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में लोग इंतजार कर रहे थे कि पुलिसकर्मी कब हरदन बसु लेन पर आएंगे. जब पुलिसकर्मी हरदन बसु लेन पर पहुंचे तो लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया.

पुलिसकर्मियों की बकायदा आरती उतारी

राजेश ने बताया कि भगवान बाजार के हरदन बसु लेन में जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वहां लोगों ने पुलिसकर्मियों की बकायदा आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर उनका सम्मान किया. इस सम्मान के मिलने पर पुलिसकर्मी भावुक हो उठे. कई पुलिसकर्मी तो इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में कैद करते भी दिखाई दिए. सम्मान मिलने पर पुलिसकर्मी तोखन बाबा अनिल सिंह ने कहा कि यह क्षण कभी भूलने वाला नहीं है.

लॉकडाउन तोड़ने वालों को खोज रही थी ...

वहीं, सिवान में ओमान से आए एक शख्स से 23 लोगों के संक्रमित होने के मामले के सामने आने के बाद छपरा में संक्रमित इस शख्स की तारीफ हो रही है. इसुआपुर प्रखंड के इस शख्स में संक्रमण पाया गया है हालांकि इसके परिवार और आसपास के तमाम लोग निगेटिव पाए गए तो इसके पीछे इस शख्स की दूरदर्शिता को कारण माना जा सकता है. दरअसल इस शख्स को लंदन से आने के दौरान यह आशंका थी कि उसे संक्रमण हो सकता है. जिसके बाद उसने तमाम तरह की एहतियात बरती और वह लगातार मास्क पहनकर स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में रहा.

परिवार में भी खुद को आइसोलेट करके रखा
पटना आने के बाद भी उसने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से अधिकारियों से संपर्क किया. हालांकि उन्होंने पटना में उसकी मुकम्मल जांच नहीं की और उसे छपरा भेज दिया, लेकिन यहां आने के बाद भी वह अपने घर में होम आइसोलेशन में रहता था. उसने अपने खाने-पीने के बर्तन भी अलग कर लिए थे. पत्नी और बच्चों से भी वीडियो कॉल से बात करता था. जब उसे पॉजिटिव घोषित किया गया तो पूरा परिवार और गांव दहशत में आ गया, लेकिन जब गांव के लोगों की और परिवार की जांच की गई तो तमाम लोग निगेटिव निकले.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *