का हाल चाल बा…प्रियंका गांधी ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण, गोरखपुर की रैली में उमड़ी भीड़

मैं चाहती हूं कि महिलाओं को वह शक्ति मिले कि वे खुद अपनी लड़ाई लड़ सकें: प्रियंका गांधी, गोरखपुर रैली में प्रियंका गांधी के भाषण के कुछ अंश:

कल अमित शाह कह रहे थे कि यूपी में दूरबीन से ढूंढने पर भी अपराधी दिखते हैं, लेकिन उनके साथ मंच पर कौन खड़ा था? उनके साथ अजय मिश्रा टेनी खड़े थे. मैं कहती हूं कि दूरबीन हटाइए और चश्मा लगाइए. यूपी में हर जगह अपराधियों का तांडव है. रक्षक ही भक्षक बन गया है. न पुलिस काबू में है, न अपराधी काबू में हैं.

विवेक तिवारी को पुलिस ने मार डाला. गोरखपुर में मनीष गुप्ता को पुलिस ने मार डाला. यह सरकार जनता के साथ नहीं है. यह सिर्फ बड़े पूंजीपतियों के साथ है.

मैं देश में जहां जहां जाती हूं, जनता को दुखी देखती हूं. दलितों के साथ शोषण हो रहा है. दलितों को मार मार कर हत्या हो रही है. निषादों की नावें जलाई गईं. ब्राह्मणों के साथ भी शोषण हुआ है. यहां गुरु गोरखनाथ जी के विपरीत योगी राज चल रहा है. पिछले 2 सालों में यूपी में मैंने भ्रमण किया सब जगह स्थिति खराब है. बड़े विज्ञापन बताया जाता है कि विकास हो रहा है, पर ऐसा कुछ भी नहीं है. इस सरकार ने निषादों का अधिकार छीन लिया, लखीमपुर में किसानों को कुचल दिया गया. आज किसान त्रस्त है पर सरकार मदद को तैयार नहीं है. आज सरकार जनता के प्रति आग उगल रही है. यह ऐसी सरकार है कि जहां जहां संघर्ष होता है, जहां जहां जनता दुखी होती है, यह सरकार मुंह फेर लेती है.

यूपी में पांच साल में महिलाओं पर जिस तरह अत्याचार हुआ है, आप जानते हैं. उन्नाव में लड़की का रेप करके जला दिया. हाथरस में रेप पीड़ित लड़की को परिवार के बिना जला दिया.

मैं चाहती हूं कि महिलाओं को वह शक्ति मिले कि वे खुद अपनी लड़ाई लड़ सकें.

हर वर्ग से तमाम वादे किए गए लेकिन पूरे एक भी नहीं हुए. आप सवाल कीजिए. आप बदलाव लाइए. धर्म और जाति के नाम पर आपके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

एक नेता का सबसे बड़ा धर्म सेवा होता है. इंदिरा जी ने इस सेवाभाव से अपनी जान तक दे दी. इंदिरा जी को मालूम था कि उनकी हत्या हो सकती है. मैं और मेरा भाई स्कूल जा रहे थे, तो उन्होंने हमसे कहा था कि मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत. उन्होंने जनता के विश्वास को नहीं तोड़ा. मैं प्रतिज्ञा लेती हूं कि मैं आपकी उसी आस्था का मान रखना चाहती हूं. अगर मैं आपकी आस्था तोड़ दूं तो आपके सामने नहीं आ सकूंगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *