खूटौना से दरभंगा के बीच चलेगी ट्रेन, 7 साल बाद पहुंची गाड़ी, खूटौना के लोगों ने किया जमकर स्वागत

खूटौना से दरभंगा के बीच चलेगी ट्रेन, सात साल बाद पहुंची रेलगाड़ी, खूटौना के लोगों ने किया जमकर किया स्वागत : मिथिला वासियों के लिए नए साल में रेलवे द्वारा एक खुशखबरी मिलने वाली है। बताया जाता है की बहुत जल्द नए साल में खूटौना से दरभंगा के बीच बहुत जल्द ट्रेन परिचालन शुरू किया जा सकता है। ताजा अपडेट के अनुसार कुछ दिन पहले ही सात साल के बाद एक ट्रेन खूटौना रेलवे स्टेशन पहुंची जहां लोगों ने ट्रेन का जमकर स्वागत किया। दूसरी ओर ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया की सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में जनवरी से दरभंगा से खूटौना के बीच रेल परिचालन शुरू किया जा सकता है।

बताते चले कि दिसंबर 2023 के आखिरी हफ़्ते में मधुबनी के खुटौना तक ट्रेन पहुंचने की उम्मीद थी. 19 नवंबर 2023 को छह साल छह महीने बाद पहली बार बड़हरा हाल्ट तक ट्रेन पहुंची थी. इसके बाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल हाल्ट तक ट्रेन पहुंचाने की तैयारी चल रही है.

16 दिसंबर 2023 को खुटौना के पास ट्रेन पहुंच चुकी थी. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर कई सालों से ट्रेन नहीं चल रही थी. इस वजह से, इस इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए लोगों को बस से झंझारपुर जाना पड़ता था.

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर आमान परिवर्तन का काम चल रहा है. रेलवे इस काम को पूरा करने में पूरी ताकत लगा रहा है. रेलवे के मुताबिक, जनवरी में खुटौना से दरभंगा तक पैसेंजर ट्रेन चल सकती है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *