को’रोना का ग्राफ बढ़ते ही एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, दे दिया अब तक का बड़ा फैसला

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, CJI बोले- अब वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं वकील : करुणा का ग्राफ एक बार फिर से बिहार सहित पूरे देश में बढ़ने लगा है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जो वकील work-from-home करना चाहते हैं हम उन्हें इस बात का आदेश देते हैं किधर से किसी मामले की सुनवाई जीरह में भाग ले सकते हैं.

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वकीलों की दलीलें सुनने का इच्छुक है.

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘हम आपकी दलीलें वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं.’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है. पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है. मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *