इंटर पास बिहारी छात्रों को नीतीश सरकार देगी ₹10000, स्कॉलरशिप के लिए करना होगा आवेदन

3.45 लाख छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये : बिहार बोर्ड से इंटर पास करने वाले लाखों छात्रों के लिए हम एक बड़ी खबर लेकर आए हैं. बताया जाता है कि इंटर पास करने वाले सभी छात्रों को बिहार सरकार ₹10000 की स्कॉलरशिप देने जा रही है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए आपको क्या करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आइए डिटेल में जानते हैं पूरा मामला

राज्यभर के 3 लाख 45,765 छात्राओं को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में छात्राओं को मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। साथ में छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता भी होना चाहिए। खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद ही संबंधित छात्रा के खाते में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। रजिस्ट्रेशन करानेवाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। जिससे राशि से जुड़ी तमाम जानकारी छात्रा को मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत छात्राओं को इसके लिए आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर करना होगा।

इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में उत्तीर्ण छात्रा को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत दस-दस हजार की राशि दी जाती है। इसका लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो अविवाहित हैं। छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों संकाय में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। जो छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगी, उसकी पूरी जांच की जायेगी। छात्राओं की ओर से दी गई तमाम सूचनाओं का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *