पूर्णिया-टीकापट्टी SH-65 को मिलेगा एनएच का दर्ज, केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा गया प्रस्ताव

पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच को एनएच बनाने की मांग, दो जिलों को जोड़ती है यह सड़क, गडकरी ने भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मंगवाकर स्वीकृति देने का दिया भरोसा : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच-65 को एनएच बनाने की मांग की। बताया कि यह दो जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है।

मंत्री श्रीमती सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि एनएच-107 बनभाग से होकर काझा,मीरगंज, धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय होते हुए रुपौली प्रखण्ड मुख्यालय होकर टीकापट्टी जाने वाली एसएच-65 सड़क जो एनएच-31 कुर्सेला कटिहार तक लगभग 70 किलोमीटर राज्य उच्च पथ की सड़क है। यह पथ दो जिलों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसी पथ पर वायुसेना का सैन्य हवाई अड्डा चुनापुर भी अवस्थित हैए जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्व है। साथ ही इस पथ के आसपास कई धार्मिक स्थान और शक्तिपीठ भी हैं।

इस पथ पर भारी वाहनों का परिचालन होता है जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती रहती है। अतएव इसे नेशनल हाईवे में अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण किया जाय। इसपर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री लेशी सिंह को आश्वस्त किया कि एन-एच-107 बनभाग पूर्णिया मीरगंज,धमदाहा,रुपौली होते हुए एनएच-31 कुर्सेला (कटिहार तक) स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बनाने के लिए भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मंगवाकर इस पर स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *