आज अयोध्या से मधुबनी पहुंचेगी भारत गौरव ट्रेन, जयनगर से जनकपुर के लिए रवाना होगी

MADHUBANI : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से 600 यात्री जयनगर पहुंचेंगे‎, पट खुलने के बाद जगतजननी‎ मां जानकी का करेंगे दर्शन‎, रामायण यात्रा }टूरिस्ट गंगा आरती व नेपाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएंगे, तैयारी पूरी हो चुकी है‎, दाेपहर 1 बजे विशेष ट्रेन से भगवान के ससुराल जनकपुर के लिए रवाना होंगे यात्री, भव्य स्वागत होगा‎ : भारत और (जनकपुर) नेपाल के धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली पहली “भारत गौरव रेल” (वातानुकूलित) का शुभारंभ आज माननीय रेलमंत्री श्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने दिल्ली से किया। यह ट्रेन २३ को जयनगर से नेपाल जाएगी और २५ को बक्सर में भी दार्शनिक स्थलों के भ्रमण के लिए रुकेगी।

जयनगर‎ रामायण यात्रा में निकली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन‎ आज गुरुवार को सरहद पार कर पुरुषोत्तम भगवन श्रीराम के‎ ससुराल अाैर जगतजननी माता सीता के मायके जनकपुर में‎ पहुंचेगी। इसे लेकर जनकपुर में उत्सव का माहौल है।‎ रामजानकी मंदिर कमेटी, जनकपुर वासियों की ओर से‎ टूरिस्ट का भव्य स्वागत किया जाएगा अाैर इसकी पूरी तैयारी‎ कर ली गई है। इस स्पेशल ट्रेन में करीब 600 से अधिक‎ टूरिस्ट होंगे। जैसे ही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन जनकपुर स्टेशन‎ पर रुकेगी, कमेटी व जयपुरवासियों के द्वारा गर्मजोशी के‎ साथ टूरिस्टों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राम‎ जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रौशन दास के नेतृत्व में‎ टूरिस्टों को मंदिर परिसर में ले जाया जाएगा जहां भारत के‎ विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु जगतजननी माता सीता की‎ प्रतिमा का दर्शन पूजा अर्चना करेंगे। भारत गौरव टूरिस्ट‎ ट्रेन सुबह 11:00 बजे जयनगर पहुंचेगी अाैर इसके बाद यह‎ ट्रेन पास में स्थित जयनगर नेपाली स्टेशन पर पहुंचेगी।‎

सरहद पार करने से पहले टूरिस्टों को‎ जयनगर नेपाली स्टेशन पर कस्टम से‎ गुजरना होगा। कस्टम सुपरिटेंडेंट तरुण‎ सिन्हा ने बताया कि नियमानुसार सामान‎ को चेक किया जाएगा। दोपहर करीब एक‎ बजे ये विशेष ट्रेन से नेपाल के जनकपुर‎ के लिए प्रस्थान करेंगे। 1:30 बजे‎ जनकपुर पहुंचने का समय निर्धारित है।‎ विश्व प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर का पट‎ अपराह्न 4 बजे खुलते ही भारत के सभी‎ पर्यटक जगतजननी मां सीता की प्रतिमा‎ का दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसको‎ लेकर तैयारी कर ली गई है।‎

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *