गर्मी से बेहाल छात्र शर्ट उतार कर देने लगा परीक्षा, बिहार के सभी एग्जामिनेशन सेंटरों पर AC लगाने का आदेश

हाय गर्मी ! ग्रेजुएशन की सेमेस्टर परीक्षा दे रहे छात्र बेहाल, शर्ट निकालकर दिया एग्जाम, देखें VIDEO

आरा में भीषण गर्मी और तपिश के बीच वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 60 केंद्रों पर स्नातक सत्र 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. भोजपुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर गर्मी व पसीने के कारण छात्र टीशर्ट और शर्ट उत्तारकर परीक्षा देते देखे गए. वहीं कई छात्राओं को दुपट्टा और छात्रों को तौलिए से पसीना पोछते हुए परीक्षा देते देखा गया. जिन केंद्रों पर कूलर और बिजली के पंखे की व्यवस्था थी, वहां सुकून था, जहां पंखे नहीं थे या सिलिंग फैन डोल रहे थे, वहां बड़ी मुश्किल थी.

अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कालेज दुलारपुर केंद्र पर स्थिति ज्यादा खराब थी. यहां परीक्षा दे रहे सनोज कुमार ने बताया कि किसी कमरे में पंखे की व्यवस्था नहीं है. एक बेंच पर पांच छात्र बैठाए गए थे. किसी तरह से परीक्षा हमलोग दे रहे है. यहां स्थान के अभाव में कई छात्रों ने बरामदे में फर्श पर बैठकर परीक्षा दी. कालेज के सचिव डा. अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों के पैर में चोट थी, इसके कारण उन्होंने बेंच पर बैठने से इन्कार कर दिया. दो छात्राओं को भी अलग से नीचे बैठकर परीक्षा देते देखे गए.

इस दैरान इस तरह से परीक्षा देन बात पर कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भीषण तपिश को देखते सभी परीक्षा केंद्रों में कूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को ठंडे पेयजल की भी व्यवस्था करने को कहा है.कई केंद्रों पर कूलर लगा दिया गया है.जल्द ही सभी केंद्रों पर भी भाड़ा पर कूलर लगाया जायगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *