शोध : सितंबर तक खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों ने किया दावा

PATNA : स्वास्थ्य मंत्रालय के दो वरिष्ठ विशेषज्ञों डॉ. अनिल कुमार और डॉ. रुपाली राय ने एक शोध में दावा किया है कि सितंबर के मध्य तक महामारी खत्म हो सकती है। शोध में गणितीय आकलन मशहूर बैली मॉडल के आधार पर किया *गया है।

19 मई तक आंकड़ों के विश्लेषण से निष्कर्ष निकाला : मॉडल के अनुसार कोई महामारी तब खत्म होती है जब उससे संक्रमितों की संख्या के बराबर ही उस बीमारी से अलग हो जाएं। अलग हो जाने से तात्पर्य या तो वे स्वस्थ हो गए हों या बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो जाए। इस मॉडल में महामारी के आकलन के लिए बैली मॉडल रिलेटिव रिमूवल रेट निकाला जाता है जो स्वस्थ और मृतकों की संख्या के आधार पर तय होता है। डॉ. कुमार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में उप महानिदेशक और डॉ. रुपाली राय सहायक महानिदेशक हैं।

शोध एपिडेमिलॉजी इंटरनेशनल जर्नल के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है। इसमें 19 मई तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। तब तक 1,06,475 लोग संक्रमित थे जिनमें से 42,306 ठीक और 3302 की मौत हो गई थी। तब रिमूवल रेट 42% थी लेकिन महामारी खत्म तभी होती है जब यह 100% के करीब पहुंचता है। सितंबर के मध्य तक यह सौ फीसदी के करीब हो जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *