बिहार में शुरू हुआ शिक्षक बहाली, एसटीईटी पास छात्रों के लिए खुशखबरी, लास्ट डेट 29 सितम्बर

PATNA-शिक्षक नियोजन के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुका है। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 19 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक है। इस दौरान एसटीइटी पास छात्र सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। छात्रों को आवेदन जमा करने के लिए टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय अशोक राजपथ में आना होगा। उन्होंने कहा कि डाक स्पीड पोस्ट से भी आवेदन मुख्य कार्यालय पदाधिकारी जिला परिषद विकास भवन समहरणालय परिषद गांधी मैदान में जमा करवाए जा सकेंगे।

जानकारी देते हुए आपको बताते चलें कि छठे चरण के शिक्षक नियोजन में पटना जिला में उच्च माध्यमिक में 633 और माध्यमिक की 705 सीट रिक्त हैं। इसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, रसायन, भौतिकी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, लेखाशास्त्र, कंप्यूटर और संगीत के लिए नियोजन होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *