70 साल के नीतीश कहते हैं 50 में ही रिटायर हो जाएं कर्मचारी : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद 70 वर्ष के हो गए हैं तो कोई बात नहीं और 50 साल पर ही कर्मियों को सेवानिवृत्त करने की प्लानिंग कर रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रिटायरमेंट की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। वह पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, दवाई, सुनवाई, कार्रवाई वाली होगी। भ्रष्टाचार और घूसखोरी से मुक्त होगी।

किसानों का ऋण माफ, मानदेय पर काम करने वालों का मानदेय दोगुना तथा शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन लागू किया जाएगा। वे शनिवार को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर, चिरैया, छौड़ादानो में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गोपालगंज के बैकुंठपुर की सभा में तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। …और बेरोजगारी हटाओ आंदोलन की शुरुआत महागठबंधन ने कर दी है। गोपालगंज ने बिहार को दो मुख्यमंत्री दिए। उन्होंने अपने लिए भी एक मौका मांगा। महंगाई पर कहा कि प्याज शतक मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी। आखिर गरीब क्या खाएंगे। सरकार ने 15 साल में कुछ नहीं दिया। तेजस्वी ने रघुनाथपुर, दरौली, दरौंदा, महाराजगंज, भगवानपुर हाट, हुसैनगंज में भी सभा की।

अपने निर्वाचन क्षेत्र बिदुपुर में तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर के लोगों के आशीर्वाद से हम बिहार जीतने निकले हैं। राघोपुर का चुनाव हमने आपके बूते छोड़ दिया है। यहां आप लोग चुनाव जीतिए। मौजूदा सरकार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति है। क्षेत्र का विधायक होने के नाते हमसे आप लोगों की काफी आशा है, हम सूद सहित लौटा देंगे। कुछ दल के लोग बांटने का काम करेंगे, सतर्क रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। बैरिकेडिंग टूट गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *