बिहार का बेटा मो. दिलशाद बना केरल बोर्ड परीक्षा में टॉपर, हरेक सबजेक्ट में मिला A+ ग्रेड

PATNA : दरभगा के दिलशाद ने केरल बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर बिहार का नाम रोशन किया है। मलायालम मीडियम में आयोजित बोर्ड परीक्षा में दिलशाद को पहला स्थान मिला है। इतना ही नहीं दिलशाद को हरेक सबजेक्ट में ए पल्स ग्रेड मिला है।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार दिलशाद के पिता भूट्टो साजिद खुद अंगूठा छाप हैं। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ इस कारा वह कभी स्कूल पढ़ने नहीं जा सके। शुरूआत में उन्होंने गांव में ही पुश्तैनी काम करना शुरू किया उसके बाद 1999 दिल्ली चले आए।

वह अपने परिवार के पहले सदस्य हैं जो पैसा कमाने के लिए बाहर निकला। पिछले दो दशक से साजिद केरा के शू कंपनी में काम कर रहे हैं। वह वहां पर अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहते हैं। बेटे की सफलता पर साजिद कहते हैं की हम गरीब थे इसलिए नहीं पढ़ पाए, लेकिन मेरा बेटा मेरा सर उंचा कर दिया।

md dilshad keral board exam topper

उधर रिजल्ट निकलने के बाद से स्कूल के शिक्षक और आसपास के लोग साजिद को बधाई देने उनके घर पर पहुंच रहे हैं। दिलशाद के शिक्षक सुधी टीएस ने बताया की वह काफी खुश हैं। मैं अपने बेटे को हमेशा ताना मारता था की दिलशाद तुमसे अच्छा नंबर लाता है।

md dilshad keral board exam topper

दिलशाद की माने तो उन्हें हिंदी से अधिक सहज मलयालम लगता है। केरल काफी अच्छा जगह है। यहां पर मेरे कई अच्छे दोस्त भी हैं। दिलशाद कहता है की बिहार में जहां उसका गांव है वहां से स्कूल काफी दूर है। वाहन सुविधा नहीं होने के कारण घंटों पैदल चलना पड़ता है। उस स्कूल में ना तो बेंच हैं और ना डेस्क है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *