पटना-बरौनी-दरभंगा से दिल्ली-मुंबई-पुणे के लिए चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन, वापसी में नहीं होगी परेशानी

छठ बाद चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन : छठ महापर्व बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। पटना से यह ट्रेन रात 10.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को शाम पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनल-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन रात 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम तीन बजकर 15 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से सुबह 5.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा चुनाव के बाद गाँधी मैदान से पूछेंगे सवाल, कहाँ गया रोजगार…VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *