अभी-अभी : पटना में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज


पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां STET के छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. मंगलवार को पटना में बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे थे. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर ये छात्र जब ईको पार्क के पास पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन ये छात्र नहीं माने और सचिवालय के सामने सड़क पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें समझाया की इस इलाक़े में धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है बाबजुद छात्र नहीं माने जिसके बाद पुलिस को इन छात्रों पर लाठीचार्ज किया.

तेजस्वी यादव ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की ना केवल निंदा की बल्कि कहा कि यह लाठी वाली सरकार है जो छात्रों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपना रही है. तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार युवाओं का जीवन बर्बाद करने पर तुली हुई है. एक तरफ जहां रिजल्ट में मलयालम हीरोइन को पास करा दिया गया तो वहीं दूसरी ओर कई छात्रों के साथ गलत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से नीतीश कुमार को कुछ लेना देना नहीं है. वह चाहते हैं कि उनका सिर्फ जीवन आराम से निकल जाए, यही कारण है कि युवा जब अपना अधिकार मांग रहे हैं तो उन पर डंडा चलाया जा रहा है और नीतीश कुमार भीष्म पितामह बनकर बैठे हुए हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *