अमित शाह और जेपी नड्डा की पटना में बैठक के बाद सुशील मोदी को मिल सकती है ये जगह

PATNA : बिहार में एनडीए की नयी सरकार के शपथ ग्रहण में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार देर शाम तक पटना में रहे. पहले पार्टी कार्यालय फिर राजभवन और अंत में मौर्या होटल में दोनों बड़े नेताओं ने पार्टी के आगे की रूख को लेकर विचार- विमर्श किया. विचार का मसला पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लेकर भी था. वहीं सभी मसलों पर विचार के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा देर शाम दिल्ली लौट गये. केंद्रीय गृह मंत्री समारोह स्थल से निकलने के बाद सीधे राजकीय अतिथिशाला गये, यहां थोड़ी देर रुकने के बाद वह सीधे होटल मौर्या पहुंचे, जहां पार्टी के आला नेताओं के साथ करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की. इस बेहद अहम बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद थे.

इतने लंबे समय तक मंथन करने का मकसद क्या था, यह तो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनाये जाने के कारण पार्टी में उत्पन्न गतिरोध को लेकर गहन चर्चा हुई. सुशील कुमार मोदी को केंद्रीय मंत्रिमंडल या इसके समकक्ष कहीं अन्य सम्मानित स्थान देने की बात कही गयी. हालांकि इस मामले पर पार्टी के किसी आला नेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. पूर्व डिप्टी सीएम को क्या दायित्व मिलेगा या पार्टी उनके साथ क्या करेगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायेगा. सूत्र बताते हैं कि 27 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. इसमें उन्हें कोई अहम दायित्व मिल सकता है. इस बीच यह चर्चा जोरों पर ही डिप्टी सीएम नाराज चल रहे हैं, लेकिन वह इस तरह की किसी बात से लगातार इन्कार कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब सवा तीन बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड किये. इसके बाद वह सीधे प्रदेश कार्यालय गये, जहां सभी नवनिर्वाचित विधायकों और तमाम प्रदेश स्तरीय नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने भाजपा के सभी सात नये मंत्रियों से भी एक-एक करके मुलाकात की. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में ही जेपी नड्डा, बीएल संतोष, डॉ संजय जायसवाल और भूपेंद्र यादव के साथ नयी सरकार के स्वरूप समेत अन्य पार्टी संबंधित गतिविधियों पर थोड़े समय के लिए चर्चा की. देर रात तक बैठक करने के बाद करीब साढ़े 10 बजे अमित शाह समेत दिल्ली से आये सभी वरिष्ठ नेता विशेष विमान से वापस नयी दिल्ली लौट गये.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *