अभी-अभी: सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, भीगी पलकों से दी जा रही अंतिम विदाई

PATNA: हमारे देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब नहीं रहीं।  देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया। आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 

बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के बड़े नेताओं के साथ काम किया है। ऐसे में कई देशों के प्रमुख उनके निध’न पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा स्वराज के नि’धन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के नि’धन पर दुख व्यक्त किया है।

सुषमा स्वराज के घर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत ने एक महान नेता को खो दिया। सुषमा जी का व्यक्तित्व काफी शानदार था। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज को याद करते वक्त भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वो धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन किसी अच्छी जगह ही गई हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *