दुनिया भर के अमीरों को अरबों का नुकसान, मुकेश अंबानी को 16800 करोड़ का घाटा

पटना : रिलांयस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एशिया के सबसे दौलतमंद बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को हाल में 16800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि केवल मुकेश अंबानी ही नहीं हैं जिन्होंने बिजनेस में इतना बड़ा नुकसान झेला है। दुनिया भर के 500 अमीरों को करीब 8.19 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से विश्व भर के शेयर बाजार में गिरावट आई है। जिसका खामियाजा दुनियभर के बड़े-बड़े बिजनेस भुगत रहे हैं। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस को भी काफी नुकसान हुआ है। जेफ बेजास को करीब 3.4 अबर डॉलर का नुकसान हुआ है। इसके अलावा फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को 2.8 अबर डॉलर, मुकेश अंबानी को 2.4 अरब डॉलर और बिल गेट्स को 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

ट्रंप ने चीन पर मुद्रा फेरबदल का लगया था आरोप : बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो रहा है। सोमवार को अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स (डॉव) 767 अंक गिर गया। अमेरिकी स्टॉफ एक्सचेंज (नैस्डैक) 3.5 प्रतिशत गिर गया। उधर, चीन ने कहा कि उनकी कंपनियों ने अमेरिकी कृषि वस्तुओं की खरीद को रोक दिया है। कई निवेशक और व्यापारी मोटे तौर पर चीन को व्यापार पर निष्पक्ष रहने के लिए ट्रंप प्रशासन की इच्छा से सहमत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *