बड़ा रेल हादसा : एक ही पटरी पर आमने-सामने आई दो ट्रेनें, तीन बोगिया पटरी से उतरी

बड़ा रेल हादसा : एक ही पटरी पर आमने-सामने आई दो ट्रेनें, तीन बोगिया पटरी से उतरी, यात्रियों….क्रम में एक बार फिर माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई, जिससे एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया है. लेकिन ट्रेनों की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

बता दे गदक एक्सप्रेस से टकराने के बाद पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. रेल प्रशासन के अनुसार पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से निकली थी, जबकि गदक एक्सप्रेस सीएसटी से रवाना हुई थी. ट्रैक ना बदल पाने की वजह से गदक एक्सप्रेस पुड्डुचेरी एक्सप्रेस से टकरा गई. क्योंकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.

हालांकि शुक्र की बात यह थी कि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. जिस वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन यात्रियों को काफी घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि 3 बोगियां पटरी से उतर गई थी. इसके साथ ही 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *