CM नीतीश के मंत्री की गाड़ी में बगैर सीट बेल्ट बैठा था युवक, पुलिस ने रोका तो देने लगा गा’लियां

342 वाहनों की हुई जांच : 52 को जब्त करने के साथ 60 वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई

हूटर लगी खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री की गाड़ी। नेम प्लेट ढका हुआ, ड्राइवर के ठीक बगल में बैठा युवक बिना सीट बेल्ट लगाए है। ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान जब गाड़ी को रोका तो युवक ने तत्काल सीट बेल्ट बांध लिया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस उसका चालान काटने लगी। मीडियाकर्मियाें ने जब नेम प्लेट पर लगे कवर को उठाने की कोशिश की, तो बिना सीट बेल्ट बांधे युवक और ड्राइवर उनसे उलझ गए तथा गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान जब पुलिसकर्मी और दूसरे लोगों ने उसे रोका तो वह उनसे अभद्र व्यवहार करने के साथ धमकी देने लगा। आखिरकार ट्रैफिक पुलिस ने उस युवक का एक हजार रुपए का चालान काटा। जाते-जाते युवक ने मंत्री को घटनास्थल पर लाकर लोगों पर केस दर्ज करने की धमकी दी।

मामला बिहार म्यूजियम के सामने दाेपहर साढ़े 12 बजे की है। ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और पटना पुलिस के अधिकारी व जवान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोक कर उनका चालान काट रहे थे। इस दौरान मंत्री के हूटर लगी गाड़ी को रोक कर बिना सीट बेल्ट बांधे युवक से एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला। फिलहाल पटना में वाहन जांच के लिए चले अभियान में परिवहन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर 342 वाहनों की चेकिंग की, 52 वाहनों को जब्त किया और 60 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख दो हजार रुपए वसूले। जब्त वाहनों में 18 पीली बसें भी हैं। दो दिनों के अभियान में परिवहन विभाग 20 पीली बसों को जब्त कर चुकी है। बुधवार को बिहार म्यूजियम के सामने वाहनों के चेकिंग के दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर, एमवीआई संजय कुमार अश्क उपस्थित थे। बुधवार को बिहार म्यूजियम के साथ जीरो माइल्स, धनुकी मोड़, करगिल चौक पर वाहनों की जांच की गई।

ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने रोक का किया विरोध
पटना|ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने सरकार द्वारा 15 साल पुराने वाहनों के संचालन पर रोक लगाने का विरोध किया है। इस संबंध में बुलाई गई बैठक में फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि वाहनों के संचालन पर रोक लगने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हजारों परिवाराें के सामने भुखमरी की नाैबत अा जाएगी। सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था के वाहनों के संचालन पर रोक लगा रही है, जो गलत है। सरकार पुराने वाहनों की जगह प्रदूषण रहित नई गाड़ियों की व्यवस्था करे, जिससे ये युवक बेरोजगारी से बच सकें। इस मौके पर विजयधारी कुमार, बिजली प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सहित दर्जनाें वाहन मालिक और चालक उपस्थित थे।

ऑटो व बस काे रोकने पर यात्री करने लगे हंगामा
सवारी बैठाकर निर्धारित स्थान के लिए जा रही सिटी बस और ऑटो को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो यात्री ही हंगामा करने लगे। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने पटना में बढ़ते प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में यात्रियों को समझाया, जिसके बाद लोग शांत हुए अाैर कार्रवाई में सहयोग किया। इस दौरान कई ऑटो और बसों की जांच में होने वाली देरी को देखते हुए यात्रियों ने किराया वापस लेकर दूसरी गाड़ी पकड़ ली।

स्लाे इंटरनेट से हुई एक बार फिर परेशानी
वाहनों की जांच के दौरान परिवहन विभाग को एक बार फिर से इंटरनेट के कम स्पीड से परेशानी हुई। पीयूसी वाहनों को कई बार आगे-पीछे कर जांच की गई। हैंड डिवाइस मशीन भी कई बार हैंग कर रही थी। छह से 12 सितंबर और 22 से 30 सितंबर तक चले अभियान के दौरान भी स्लाे इंटरनेट की परेशानी की वजह से लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस अाैर परिवहन विभाग के कर्मचारी को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *