Unlock 4.0 : स्कूल खोलने पर संशय, मेट्रो और मॉल शुरू करने को लेकर ये है सरकार की तैयारी

[ad_1]

PATNA : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अनलॉक 4.0 को लेकर गृह मंत्रालय की तैयारी जोरों पर है. गृह मंत्रालय जल्द ही इस संबध में आदेश जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि अनलॉक 4.0 में भी स्कूल नहीं खोला जाएगा. वहीं पिछली बार की तुलना में इस बार मेट्रो और बाजार खोलने को लेकर छूट मिल सकती है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही अनलॉक 4.0 को लेकर एसओपी जारी कर सकती है. मंत्रालय ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय इस बार शर्तों के साथ मेट्रो खोलने की इजाजत दे सकती है. इसके अलावा, बाजार भी खोलने पर निर्देश जारी किया जा सकता है.
स्कूल खोलने पर संशय- गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल नहीं खोला जाएगा. हालांकि उच्च शिक्षा से जुड़े परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी. शिक्षा विभाग अक्टूबर के बाद ही स्कूल खोलने पर कोई निर्णय लेगी. इसके पीछे कारण कोरोना के बढ़ते संक्रमण को माना जा रहा है.

इसलिए नहीं खुलेगें सिनेमा हॉल- एनडीटीवी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार अनलॉक 4.0 में सिनेमा हॉल को भी खोलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकार की जो शर्त थी, उसे हॉल मालिकों ने नहीं माना, जिसके कारण सिनेमा हॉल खोलने पर फैसला नहीं किया गया.
बार खोलने की भी तैयारी- समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी. अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है. अनलॉक 4 की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी. इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *