बिहार के लोगों को मिला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गया से नई दिल्ली और हावड़ा के बीच होगा परिचालन

नई दिल्ली-मुंबई के साथ नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर भी देश की पहली सेमी हार्इस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। हाल ही में दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किलाेमीटर की रफ्तार से परिचालन की स्वीकृति मिली है।

12 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से गया के रास्ते हावड़ा : पूर्व मध्य रेल के सीपीअारअाे राजेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर गया के रास्ते 160 किलाेमीटर रफ्तार की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी है। लेकिन, इस रफ्तार काे लागू करने से पहले ट्रैक काे उस लायक बनाना है। गया हाेकर नई दिल्ली से हावड़ी की दूरी 1441 किलाेमीटर है।

जबकि पटना हाेकर यह दूरी 1531 किलाेमीटर है। अभी गया के रास्ते दिल्ली से हावड़ा के बीच की दूरी 17 घंटे में तय हाेती है। रफ्तार बढ़ने के बाद यह दूरी 12 घंटे में तय हाेगी। दूसरे रूटों के मुकाबले यह सबसे लंबा और अहम रूट होगा। इस रूट की ट्रेनें दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हाेकर गुजरेंगी। इसमें कानपुर और लखनऊ रूट भी शामिल रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *