गो’लीकांड पर नीतीश के मंत्री का बयान, लोग बदमाशी करेंगे तो ला’ठीचार्ज होता ही है, गो’ली चलती ही है

‘जब लोग बदमाशी करेंगे तो…’ कटिहार गोलीकांड पर नीतीश के मंत्री के विवादित बयान पर बवाल, कांग्रेस भी हमलावर : कटिहार के बारसोई में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस फायरिंग में एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद से ही इसको लेकर राजनीति भी गरमा चुकी है. भाजपा समेत अन्य विरोधी दल जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस भी अपनी नाराजगी जता चुकी है. दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि लोग बदमाशी करेंगे तो लाठीचार्ज होता ही है और लाठीचार्ज में गोली चलती ही है.

कटिहार में पुलिस की गोली से मरने के मामले में मुआवजे को लेकर पूछे गए सवाल को भी ऊर्जा मंत्री ने टालते हुए कहा कि इस पर बाद में देखा जाएगा. वहीं, कटिहार की घटना वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और जो दोषी होंगे उसपर कार्रवाई होगी. दूसरी ओर कटिहार फायरिंग को लेकर भाजपा नीतीश सरकार पर जोरदार तरीके से हमला कर रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि पहले शिक्षकों और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और अब कटिहार में बिजली मांगने पर गोली मार दी गई. नीतीश सरकार निरंकुश हो गई है. सम्राट चौधरी ने पूछा, आखिर किसी भी सरकार को को गोली मारने का अधिकार किसने दे दिया है. इधर, कांग्रेस पार्टी ने इस गोलीकांड पर गहरी नाराजगी जताते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रही है और इसे बड़ी प्रशासनिक लापरवाही बताया है.

ऊर्जा मंत्री के बयान पर कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि पुलिस की कार्रवाई को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता. गोली चलाने वाले पुलिस को जेल होनी चाहिए. लोगों को बिजली नहीं मिलेगी तो सड़क पर उतरेंगे ही. कोई भी विभाग जनता के पैसे से चलता है. मांग को लेकर गोली कैसे चला सकते हैं. इस घटना को सही ठहराना गलत है.

बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान कटिहार इलाके के कड़वा के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी लापरवाही के नतीजे में यह गोलीकांड हुआ. काफी दिनों से वहां के लोग बिजली की समस्या से आक्रोशित थे. प्रशासन ने पूरी तरह से लोगों के आक्रोश को नजरअंदाज किया जिस कारण से भीड़ इतनी आक्रोशित हुई. वहां पर बिजली की समस्या काफी गंभीर है और प्रशासन लोगों को सही जानकारी नहीं दे रहा था.

शकील अहमद खान ने कहा, स्थानीय पदाधिकारियों की बड़ी लापरवाही लोगों को समझाने में रही है. स्थानीय प्रशासन लोगों का फोन रिसीव नहीं करते थे. पुलिस आक्रोश को रोकने के लिए और भी उपाय कर सकती थी. आंसू गैस लाठीचार्ज टियर गैस के बजाय सीधे सिर में गोली मारना एक बड़ा प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है. इस घटना की जांच से दोषियों के बारे में जानकारी मिलेगी. जिन लोगों को गोली लगी उनके परिवार वालों को प्रशासन झूठी एफआईआर में फंसा कर परेशान ना करें.

वहीं, कटिहार गोलीकांड मामले में एलजेपी रामविलास ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री की मानसिक हालत को अस्थिर बता दिया है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की मानसिक हालत ठीक नहीं. प्रदेश के मुखिया की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में एलजेपी रामविलास ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *