W.H.O की चेतावनी, भारत को किया सावधान, कहा-जल्दबाजी में लाकडाउन हटा तो ख’तरनाक होगा

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कई देशों में लागू लॉकडाउन को हटाने या बढ़ाने की चर्चा के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है। उसका कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को जल्दबाजी में हटाने के घातक परिणाम हो सकते हैं।

प्रतिबंध धीरे-धीरे खत्म हों:डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा कि कुछ देश प्रतिबंध में ढील देने की योजना बना रहे हैं। एक साथ पाबंदियां हटाने से महामारी दोबारा फैल सकती है। वैक्सीन आने तक लॉकडाउन रहे:चीन में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि वायरस की वैक्सीन मिलने तक लॉकडाउन नहीं हटाना चाहिए। बिना पूरी तैयारी किए प्रतिबंध हटाना नए सिरे से संक्रमण का तूफान ला सकता है।

राज्यों ने जोन बनाए: हरियाणा सरकार ने संक्रमण के लिहाज से ज्यादा सक्रिय गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल को ‘रेड जोन’ घोषित किया है। महाराष्ट्र ने भी मुंबई, पुणे को ‘रेड जोन’ में रखा है। इसी तरह कम संक्रमण वाले क्षेत्र ऑरेंज व संक्रमण मुक्त इलाके ग्रीन जोन कहलाएंगे।

रेड जोन: जहां बड़े पैमाने पर मिले हॉट स्पॉट या रेड जोन में किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं, ऑरेंज जोन: जहां कुछ मामले पाए गए सार्वजनिक परिवहन और किसानों को छूट। आवास सुविधा वाले एमएसएमई शुरू होना मुमकिन. ग्रीन जोन: जहां अब तक मामले नहीं आए सार्वजनिक परिवहन और किसानों को छूट। शुरू हो सकते हैं आवास सुविधा वाले कुछ एमएसएमई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *