गरीब छात्रों को योगी सरकार का बड़ा झटका, इस साल 2 अक्तूबर को छात्रवृत्ति न बटेंगी

गरीब छात्रों को योगी सरकार का बड़ा झटका, इस साल 2 अक्तूबर को छात्रवृत्ति न बटेंगी : लखनऊ. गरीब छात्रों को योगी सरकार का बड़ा झटका। इस साल 2 अक्तूबर को न छात्रवृत्ति बटेंगी न मिलेगी शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगा। कोरोना संकट की वजह से शिक्षण संस्थाओं ने बहुत ही कम छात्रों का डाटा फॉरवर्ड किया है। जिस वजह से यह संकट आया है। समाज कल्याण विभाग के बड़े अफसरों का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से अब तक काफी कम दाखिले हुए हैं।

प्रत्येक साल 2 अक्टूबर को पुराने छात्रों के खातों में राशि भेजी जाती है। इस बार भी तय किया गया था कि 17 सितंबर तक जो पुराने छात्र आवेदन कर देंगे देंगे उन्हें 2 अक्टूबर को योजना का लाभ दिया जाएगा। लेकिन इस बार अब तक नए और पुराने कुल 20 हजार छात्रों का डाटा शिक्षण संस्थानों ने फॉरवर्ड किया है।

समाज कल्याण विभाग एक अफसर ने बताया कि इन स्थितियों में 2 अक्टूबर को योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। इस साल कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर और उसके ऊपर के विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि 19 नवंबर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *