बिहार के 19 जिलों में ठनका के साथ भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार के 19 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने पटना सहित 14 जिलों में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वज्रपात की भी अाशंका है। बंगाल की खाड़ी से बिहार के उत्तरी हिस्से तक बना चक्रवाती हवा का क्षेत्र पश्चिम की तरफ और निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम स्थित बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

इसके साथ ही ट्रफ रेखा गंगानगर, बांदा, फिरोजाबाद से होते बिहार के दक्षिण हिस्से में स्थित गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बेगूसराय होते झारखंड और पश्चिम बंगाल की तरफ गुजर रही है। इसके प्रभाव से पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद सहित 14 जिलों में 11 से 30 एमएम तक बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पटना में शनिवार की सुबह 0.6 एमएम बारिश हुई।

बिहार (Bihar) में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सबाब पर पहुंच चुका है और इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश (Rain) रिकॉर्ड की जा चुकी है. इस बीच फिर से राज्य में मौसम विभाग ने एक साथ 19 जिलों के लिए वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून की ट्रफ रेखा बिहार के गया से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके असर से पटना में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. साथ ही दक्षिण बिहार के 19 जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात (Thunderclap) और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिण बिहार के अलावा उत्तर बिहार में भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग और आपदा विभाग ने लोगों से बारिश और वज्रपात को लेकर सावधान रहने की भी अपील की है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *