वर्षों बाद बिहार में होली मनाएंगे लालू, 10 फरवरी को लौट रहे हैं सिंगापुर से पटना

राजद प्रमुख लालू प्रसाद 10 को सिंगापुर से लौटेंगे : लालू समर्थकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. बताया जाता है कि कई वर्षों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस बार होली बिहार की राजधानी पटना में मनाने वाले हैं. अभी उनका इलाज चल रहा पुर में चल रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को पटना वापस लौट रहे हैं. कुछ महीनों पहले सिंगापुर में उनकी किडनी का ऑपरेशन हुआ था. उनकी बेटी रोशनी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया था. अभी 2 दिन पहले की ही बात है लालू यादव अपनी बेटी के घर पर बैठकर यूट्यूब पर तेजस्वी यादव का वीडियो टीवी पर बैठकर देख रहे थे.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सिंगापुर से 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे। यह जानकारी राजद के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने ओसाम जकारिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दी। फातमी ने लिखा कि लालू प्रसाद से सिंगापुर में मिले। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मौजूद रहीं।

फातमी ने वहां की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राजद के विधान पार्षद बिनोद जायसवाल ने भी पूर्व में कहा था कि लालू प्रसाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में भारत लौटने वाले हैं। हालांकि, लालू परिवार की ओर से अबतक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। लालू प्रसाद इन दिनों सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद चिकित्सकीय देखरेख में हैं और स्वस्थ हैं। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद का एक वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एमएलसी सुनील कुमार सिंह को सिंगापुर से भेजा है। जिसमें सुनील सिंह के घर शादी समारोह को लालू प्रसाद ऑनलाइन सिंगापुर में देख रहे हैं। रोहिणी के इस वीडियो को सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *