रेलवे में 3 लाख युवाओं को नौकरी देगी मोदी सरकार, 2019 के बाद पहली बार होगी बंपर बहाली

पूर्व मध्य रेलवे में 30 हजार समेत देशभर में तीन लाख पद रिक्त, मंत्रालय ने 21 आरआरबी से मांगी हैं रिक्त पदों की जानकारी,रेलवे ने 2019 के बाद नहीं निकाली बड़ी वैकेंसी : लोकसभा चुनाव 2014 से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर बड़ा फैसला लिया है. बताया जाता है कि रेलवे में लगभग 300000 युवाओं को नौकरी देने के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है. 2019 के बाद यह पहली बार है जब रेलवे में जबरदस्त वैकेंसी निकाली गई है और बेरोजगार युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे में 19 आरआरबी बोर्ड से पूछा है कि आपके यहां नौकरी देने के लिए कितने सीट खाली हैं. जल्द से जल्द इस बात की जानकारी दी जाए. अब डिटेल में हम आपको यह भी बताते हैं कि किस बोर्ड में कितने सीट खाली हैं…

क्षेत्र रिक्तियां

मध्य 28606

पूर्व तट 8278

पूर्व मध्य 14439

पूर्व 30327

मेट्रो 1069

उत्तर मध्य 18383

पूर्वोत्तर 14118

पूर्वोत्तर सीमा 15705

उत्तर 38967

क्षेत्र रिक्तियां

उत्तर पश्चिमी 15207

दक्षिण मध्य 16947

दक्षिण पूर्व मध्य 8025

दक्षिण पूर्व 17661

दक्षिण 22357

दक्षिण पश्चिम 6581

पश्चिम मध्य 11636

पश्चिम 30667

कुल 298973

पटना में जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहे एक युवा ने बताया कि यह खबर हम लोगों के लिए काफी सुखद है. बिहार के बच्चे हर एक बोर्ड में नौकरी पाने के लिए आवेदन करते हैं और दिन रात मेहनत करते हैं.

बताते चलें कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में दो लाख 98 973 सीटें खाली हैं। यह जानकारी सांसद प्रमोद तिवारी के प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी है। वर्ष 2019 में ग्रुप डी में एक लाख तीन हजार के अलावा पारा मेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को मिलाकर एक लाख 39 हजार रिक्तियां निकाली गई थीं। इन्हीं रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *