बेगूसराय के सिमरिया में बनेगा एक और नया रेल पुल, बजट में 500 करोड़ रुपए मंजूर

मार्कशीट बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर एक और नया रेल पुल का निर्माण किया जाएगा. इस बार के रेल बजट में इस नए रेल पुल को लेकर राशि का प्रावधान किया गया है. नई रेल पुल के निर्माण होने के बाद से पटना और बरौनी के बीच रेल यातायात सुविधा पहले से बेहतर हो जाएगा. वर्तमान समय की बात करें तो सिमरिया घाट पर दो तल्ला पुल अंग्रेज काल से निर्मित है जिसके नीचे से ट्रेन और ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही होती है. कुछ सालों से वहां नया सिक्स लेन पुल का निर्माण हो रहा है. अब नई रेल पुल का निर्माण का रास्ता भी साफ हो चुका है.

ताजा अपडेट के अनुसार मोकामा में राजेन्द्र पुल के समानान्तर रेल पुल व रूट के निर्माण के लिए 500 करोड़ की राशि दी गई है। इस रूट के बनने का काम अब तेजी से हो सकेगा। इससे मोकामा के आसपास ट्रेनों की गति बढ़ेगी।

दोहरीकरण परियोजनाओं को मिली राशि

परियोजना राशि मिली (करोड़ में)

अतिरिक्त पुल रामपुर-डूमरा टाल-राजेन्द्र पुल स्टेशन 500

धनबाद-सोननगर तीसरी लाइन 450

मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल लाइन 400

कियूल गया दोहरीकरण 200

गोरखपुर-वाल्मीकीनगर 151

छपरा-बलिया पैच दोहरीकरण 129

कटिहार-कुमेदपुर और कटिहार-मुकुरिया 115

समस्तीपुर-दरभंगा 75

दरभंगा-बाइपास लाइन 75

इन योजनाओं को मिली काफी कम राशि

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन 20 करोड़

राजगीर-हिसुआ तिलैया 20 करोड़

छपरा-मुजफ्फरपुर 20 करोड़

मुजफ्फरपुर-दरभंगा 20 करोड़

विक्रमशिला-कटोरिया 20 करोड़

कोसी पुल परियोजना 18 करोड़

रामपुर मंदार हिल वाया दुमका, रामपुर हाट मुरारी तीसरी लाइन 11.3 करोड़

महाराजगंज मशरक सात करोड़

इन परियोजनाओं को कम धन राशि

हाजीपुर-बछवाड़ा 30 करोड़

हाजीपुर-रामदयालु आठ करोड़

पीरपैती-भागलपुर 5.2 करोड़

बरौनी-बछवाड़ा तीसरी लाइन पांच करोड़

सोननगर-बाइपास लाइन दो करोड़

कटरा-कुरसेला दोहरीकरण एक करोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *