लाकडाउन खत्म होते ही बिहार में होगी 90 हजार मास्टरों की बहाली, कैंप लगाकर देना है नियोजन पत्र

लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा शिक्षक नियोजन

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थगित शिक्षक बहाली प्रक्रिया लॉकडाउन समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी। हाईस्कूलों में छठे चरण की बहाली प्रकिया अंतिम चरण में थी, जब कोरोना के कारण स्थगित की गई थी। इस चरण में लगभग 10 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है। कई जिलों में अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार हाे चुकी है। 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया कोरोना संक्रमण के पहले ही (11 फरवरी) स्थगित की गई थी।

कारण- हाइकोर्ट ने एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड उत्तीर्ण को भी नियोजन में शामिल करने के लिए कहा था। तब शिक्षा विभाग ने एनसीटीई के निर्देश का हवाला दिया था, जिसमें शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम दो साल का डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। हाईकाेर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार एलपीए दाखिल करने की तैयारी कर रही थी, तभी लॉकडाउन हो गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होते ही हाईकोर्ट में एलपीए दाखिल कर बहाली प्रकिया शुरू करने की अनुमति मांगी जाएगी।

प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक रिक्ति
दरभंगा में सबसे अधिक रिक्ति 8244 है। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर में 4806, गया में 2502, पटना में 2272 और भागलपुर में 2012 रिक्ति है। कक्षा 5 तक के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्ति हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंगला के 135 पद रिक्त हैं। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए गणित व विज्ञान विषय में 6919, हिन्दी में 5734, संस्कृत में 4499, अंग्रेजी में 3687, उर्दू में 2739 और सामाजिक विज्ञान में 2536 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

कैंप लगाकर देना है नियोजन पत्र
विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से प्रारंभिक स्कूल में 90763 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही थी। इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों का नियोजन होना है। विभिन्न जिलों में पंचायत व प्रखंड स्तर पर मेधा सूची भी तैयार हो चुकी थी। अंतिम मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद नियोजन पत्र प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर देना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *