टमाटर तीन गुना और प्याज दोगुना महंगा हुआ, बाजार में 100 रुपए से उपर बिक रहा टोमेटो, 50 है ओनियन

टमाटर तीन गुना और प्याज दोगुना महंगा हुआ : महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बरसात से फसल को हुए नुकसान और ईंधन की बढ़ी कीमतों की वजह से टमाटर, प्याज समेत दूसरी सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है। बीते एक महीने में टमाटर के भाव 71 से 143 और प्याज के भाव 38 से लेकर 62 तक चढ़े हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 16 अक्तूबर, 2021 को टमाटर की खुदरा कीमत 110.05 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। पांच दिन पहले एक किलो टमाटर की कीमत महज 39 रुपये थी। प्याज की कीमत में भी पिछले पांच दिन में पांच रुपये का इजाफा हुआ है। खुदरा बाजार में एक किलो प्याज की कीमत 40.15 रुपये है। दिल्ली में गोभी 85 रुपये, प्याज 80 रुपये और धनिया 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। 15 अक्तूबर के पास दिल्ली में प्याज 40 और टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी। नासिक के लासलगांव प्याज मंडी में भाव 5100 रुपये प्रति क्विटल के पार पहुंचा गया है।

कीमतों में इजाफे की वजह : इस बार सितंबर के अंत में कई राज्यों में बारिश हुई है, जिसकी वजह से सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा है। कीमतों में तेजी की दूसरी वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना है।

‘आलू-टमाटर की कीमतों में नरमी के प्रयास जारी’
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि बफर स्टॉक जारी होने से प्याज की कीमतों को स्थिर किया जा रहा है, जबकि टमाटर और आलू की कीमतों में नरमी लाने के प्रयास जारी हैं।सरकार ने कहा कि कीमतों में नरमी और न्यूनतम भंडारण हानि सुनिश्चित करने के लिए प्याज के स्टॉक को अगस्त के अंतिम सप्ताह से फर्स्ट-इन-फर्स्ट-आउट (एफआईएफओ) के आधार पर उचित तरीके से बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए 14 अक्तूबर को खुदरा प्याज की कीमत 42 से 57 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में पहुंच गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

सरकार जब चाहे की को नौकरी से निकाल सकती है। यह उसका अधिकार है : HIGHCOURT

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *