अजय देवगन ने खरीदी देश की सबसे महंगी कार, मुकेश अंबानी भी हैं इस कार के मालिक

पटना : बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan कार खरीदी है। यह देश की सबसे महंगी कार है। अजय देवगन ने ये कार अजय उर्फ विशाल वीरू देवगन देवगन के नाम पर ये कार 17 जुलाई 2019 को बुक कराई है। नियम के मुताबिक हर गाड़ी का बीमा कराना होता है। अजय देवगन की इस कार का बीमा 30 जून 2022 तक किया गया है। अजय देवगन के अलावा यह कार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के पास है। बता दें कि मुकेश अंबानी इस कार के मालिक बनने वाले पहले भारतीय हैं। ये कार चुनिंदा रंग में उपल्बध है। भूषण कुमार के पास लाल रंग तो अजय देवगन ने ब्लू रंग की गाड़ी खरीदी है। इस कार की कीमत 6.95 करोड़ से शुरू होती है। लेकिन अगर इसे कस्टमाइज किया जाए तो इसकी कीमत बढ़ जाती है।

नई कार के साथ इंस्टाग्राम पर अजय ने डाली है तस्वीर : अजय देवगन अभी तक इस कार के साथ नहीं दिखाई दिए हैं। इंस्टाग्राम पर इस नई कार की तस्वीर वायरल हुई है। कार में पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर से की गई पड़ताल से पता चला कि अजय देवगन ने ये कार खरीदी है। अजय देवगन के पास पहले से ही Land Rover Range Rover, Mini Cooper BMW Z4 समेत कई शानदार कार कलेक्शन मौजूद हैं। इससे साफ पता चलता है कि अजय देवगव गाड़ियों को शौकीन हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *