भोजपुरिया माटी का कमाल, बिहार के अनिल किशोर बने ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष

Patna: बिहार के भोजपुर जिले के निवासी अनिल किशोर ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. वह यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं.

वे मूल रूप से गड़हनी प्रखंड के बालबांध निवासी हैं. आरा के एचडी जैन कॉलेज में उनके पिता केशव प्रसाद राय अंग्रेजी के प्रोफेसर थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेमरांव स्कूल से ही हुई है. वर्ष 1976 में आरा के जिला स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की, जबकि एचडी जैन कॉलेज से अंग्रेजी विषय से स्नातक किया. वर्ष 1981 में इलाहाबाद बैंक में पीओ के पद पर चयन हुआ. एसबीआई में 38 वर्ष की सेवा के बाद मई माह में रिटायर हुए.

अनिल किशोर ने एसबीआई उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम का पद संभाला. जून 2009 से दिसंबर 2014 तक बैंक के सिंगापुर प्रमुखों का कंट्री हेड और सीईओ के रूप में नेतृत्व किया. बैंक के उप निदेशक और सीआरओ के पद पर पोस्टिंग से पूर्व अनिल किशोर चंडीगढ़ सर्किल के चीफ जीएम के रूप में बैंक का नेतृत्व किया.

ब्रिक्स उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संघ है. इसके घटक देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इनकी ओर से स्थापित एक बहुपक्षीय बिकास बैंक न्यू डेवलपमेंट बैंक ने घोषणा की कि एनडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नस ने अनिल किशोर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वे उपाध्यक्ष के पद पर आगामी जुलाई माह में ज्वाइन करेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *