श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरू, रात में जलेगा 9.50 लाख दीपक, तैयारी शुरू

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो चुका है. बुधवार की सुबह दस बजे श्रीराम और माता सीता की झांकी निकाली गई. इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस साल अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर 9.50 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इस बार बीजेपी सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है. इस लिहाज से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं. यहां पढ़ें अयोध्या दीपोत्सव में क्या है खास.

दीपोत्सव में अब तक कितने दीपक जलाए गए?
2017:- 1,80, 000 दीपक

2018:- 3,01,152 दीपक

2019:- 5,50,000 दीपक

2020:- 5,51000 दीपक

मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया जा रहा है कि अयोध्या में राम की पैड़ी में नौ लाख दिए जलाए जाएंगे. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी गिनती के लिए मौजूद रहेगी. अयोध्या में तीन लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इस तरह से दिवाली पर 12 लाख दीपक जलेंगे. अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर हर मंदिर और मठ में भी दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. सरयू नदी तट पर शानदार लेजर शो दिखाया जाएगा. इसमें लाखों की भीड़ आएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *