अभी-अभी : कटक स्टेशन पर जबरदस्त हादसा, भुवनेश्वर—हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

अभी-अभी उड़ीसा के कटक रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि कटक रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त हादसा हुआ है. ताजा अपडेट के अनुसार भुवनेश्वर से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लग जाने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी माहौल बन गया. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार घटना आज सुबह 6:00 की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को कटक रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि सुबह-सुबह भुवनेश्वर से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग गई जिस कारण लोग इधर से उधर भागने लगे. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मामूली सी घटना थी. डिब्बे के निचले हिस्से से दुआ निकलते देख लोग नीचे उतर आए और अधिकारियों को जानकारी दी. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन को रोका गया, जांच शुरू

पूर्व तटीय रेलवे (ईइसीओआर) ने एक बयान जारी करके कहा है कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक नहीं निकलने) के कारण 2074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया. पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई. ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के डिब्बे के अंदर कोई आग नहीं लगी थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *