बिहार में कोरोना 10 हजार के पार, 73 मौ’त, अभी भी नाम मात्र का हो रहा सैंपल टेस्ट

कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, बिहार सैंपल टेस्ट के मामले में अन्य राज्य की तुलना में बहुत पीछे है, हालांकि पहले की अपेक्षा अब अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं

बिहार के 26 जिलों में बुधवार को जहां 88 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं पांच संक्रमितों की इलाज के दौरान मौ/त भी हो गई। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10076 हो गयी। वहीं, मौ/त का आंकड़ा भी 73 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में पटना के दो तथा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व समस्तीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार के 26 जिलों में 88 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। औरंगाबाद में 2, बांका में 2, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, दरभंगा में 4, पूर्वी चंपारण में 2, गया में 3, गोपालगंज में 1, जमुई में 4, कैमूर में 5, कटिहार में 8, किशनगंज में 2, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 4, मधुबनी में 11, मुंगेर में 1, नवादा में 2, पटना में 12, रोहतास में 1, सहरसा में 3, सारण में 1, शेखपुरा में 2, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 2, सुपौल में 1 और पश्चिमी चंपारण में 9 संक्रमित मिले।

24 घंटे में 267 संक्रमित हुए स्वस्थ : राज्य में पिछले 24 घंटे में 267 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। डॉक्टरो में इन सभी को तत्काल कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया, ताकि वे पुनः संक्रमण का शिकार न हो जाएं। राज्य में अभी कोरोना के 2191 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है।

7799 सैम्पलों की हुई 24 घंटे में जांच : विभाग के मुताबिक, 7799 सैम्पलों की 24 घंटे के अंदर जांच की गई। राज्य में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। सभी जिलों में कोरोना की जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में अभी कुल 48 जांच केंद्र संचालित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *