बिहार के बेगसराय में हिजाब पर बवाल, यूको बैंक में महिला को कहा गया हिजाब उतारिए, वीडियो वायरल

PATNA-बिहार के बेगसराय में हिजाब पर बवाल, यूको बैंक में महिला को कहा गया हिजाब उतारिए, वीडियो वायरल : हिजाब विवाद बिहार पहुंच चुका है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है यह बिहार के बेगूसराय के एक यूको बैंक का है। यहां एक बैंक कर्मचारी द्वारा पैसा निकासी के समय हिजाब उतारने को कहा गया। इस पर महिला ने वीडियो ने रिकार्ड करते हुए जमकर बवाला किया।

बिहार के युवा पत्रकार उत्कर्ष वीडियो शेयर करते हुए लि​खते हैं कि हिजाब की रार, पहुँची बिहार?ये वीडियो बेगूसराय के मंसूरचक के @UCOBankOfficial का बताया जा रहा है जहां खाते से पैसे निकालने के लिए युवती को अपना हिजाब उतारने के लिए कहे जाने का आरोप है.

द बैंकर नामकर ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर पर कहा जाता है कि उत्कर्ष भैया, मेरे बैंकिंग कैरियर में इस तरह का हंगामा पहली बार देख रहा हु, बैंकिंग प्रैक्टिस ऐसा है की, काउंटर से कैश निकलने में १ बार चेहरा दिखाने को कहा जाता है, ताकि किसी तरह का फ्रॉड न हो, ये बेमतलब का हंगामा है। हमारे कितने ही कस्टमर पर्दानशी हैं, दसको से कोई प्राब्लम नही।

नोट : डेली बिहार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *