पुलिस वाले ने पिता को मारा था थप्पड़, जज बनकर मिथिला के लाल और बिहार के बेटा ने लिया बदला

एक दिन मैं अपने पापा के साथ कहीं जा रहा था। तभी एक पुलिस वाले ने मेरे पापा को एक थप्पड़ लगाया। मुझे उस दिन बहुत बुरा लगा और मैंने तय कर लिया कि मुझे ऐसा आदमी बनना है जिसकी बातों को पुलिसवाला गंभीरता से लेता हो। तभी मुझे किसी ने जज साहेब का क्या रूतबा होता है उसके बारे में बताया और मैंने जस्टिस बनने का फैसला ले लिया। आज मैं जज बन चुका हूं। परीक्षा पास कर लिया है। आइए डिटेल में जानते हैं मिथिला के लाल और सहरसा के बेटे की कहानी

बिहार के सहरसा जिले के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कमलेश कुमार हम सबके लिए एक प्रेरणा हैं. 2022 में हुए Bihar Judiciary Exam में कमलेश ने 64वीं रैंक हासिल की है. कमलेश की इस सफलता में उनकी खुद की मेहनत और उनके पिता का त्याग शामिल है. परिवार की आजीविका चलाने के लिए उनके पिता ने कभी कुली बने तो कभी रिक्शा चलाई.

कमलेश कुमार बताते हैं उनके पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता के दस भाई-बहन हैं. रोजी-रोटी के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया. यहां वे एक झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे. लेकिन इस बीच सरकार का लाल किले के पीछे वाली झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का आदेश आ गया. सारे अवैध अस्थाई घर गिरा दिए गए.

12वीं पास करने के बाद कमलेश दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ करने लगे और जज बनने की ओर अग्रसर रहे. पढ़ाई-लिखाई में औसत रहे कमलेश ने खूब तैयारी की. 2017 में UP Judiciary का एग्जाम दिया, फिर Bihar Judiciary की भी परीक्षा दी. पहले प्रयास में वो असफल रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसी बीच कोरोना भी आ गया. कमलेश के 3 साल बर्बाद हो गए उनकी उम्र भी बढ़ रही थी और प्रयास के साल कम हो रहे थे. इन सबके बावजूद कमलेश दिन-रात मेहनत करते रहे और आखिरकार 2022 में जाकर उनका सेलेक्शन हो गया. अक्टूबर 2022 में हुए 31st Bihar Judiciary Examination में कमलेश ने 64वीं रैंक हासिल की. इसी के साथ उनका जज बनने का सपना पूरा हुआ.

बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले कमलेश कुमार की कहानी सुर्खियों में है. कमलेश ने 2022 में हुए Bihar Judiciary Exam में 64वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता में वर्षों की मेहनत और पिता का त्याग शामिल है…

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *