बिहार में बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, हाथ, सीने, पेट और पैर में चोट लगी

झारखंड के गोड्डा सीट से बीजेपी विधायक अमित पर हमला : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर के तिलकामांझी चौक के पास से आ रही है। यहां बीजेपी MLA अमित मंडल पर जानलेवा हमला किया गया है। वे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। अमित झारखंड के गोड्डा सीट से विधायक हैं….

बिहार में बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो की संख्या में हमलावरों ने विधायक पर ईंट-पत्थर से उन्हें निशाना बनाया. हमले के बाद विधायक के हाथ, सीने, पेट और पैर में चोट लगी. उनके बॉडीगार्ड्स ने इस हमले में उन्हें बचाया. इस दौरान हमलावर भागने में कामयाब हो गए.

मामला भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है. दरअसल, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल अपने भागलपुर के जवारीपुर स्थित आवास पर थे. रात के समय विधायक अपने घर के पास टहल रहे थे. तभी उन पर दो लड़कों ने हमला किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमले के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स बीच में आ गए. उन्होंने विधायक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान लड़के भाग निकले.

घटना की जानकारी मिलते ही तिलकमांझी थानाध्यक्ष राज रतन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. घायल हालत में विधायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

इधर जानलेवा हमले को लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि विधायक पर दो-तीन की संख्या में लड़कों ने पत्थर चला जख्मी कर दिया है. ईंट-पत्थर से हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एएसपी के नेतृत्व में तिलकामांझी पुलिस छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि अमित मंडल गोड्डा से बीजेपी विधायक हैं. उनके परिवार का गोड्डा सीट पर दबदबा रहा है. वह गोड्डा के कोरका गांव के रहने वाले हैं. बीजेपी के टिकट पर वह दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले उनके पिता रघुनंदन मंडल यहां से विधायक थे. अमित मंडल इंग्लैंड में रह रहे थे. लेकिन पिता के अचानक से निधन के बाद वह लौट आए और पहली बार उपचुनाव लड़कर विधायक बने. अमित के दादा सुमरित मंडल भी यहां से विधायक रहे हैं. उनका एक आवास भागलपुर के तिलकमांझी में भी है. यहीं पर उनके उपर हमला हुआ.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *