बिहार में जंगलराज, नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मा’रकर ह’त्‍या, दूसरी बार जीते थे चुनाव

बिहार: नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्‍या, दूसरी बार जीते थे चुनाव : बिहार के भोजपुर जिले में नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई। भलुआना गांव के पास हथियार बंद अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर गांव और आसपास इलाके में सनसनी फैल गई।

संजय सिंह, चरपोखरी प्रखंड की बाबूबांध पंचायत से दूसरी बार चुनाव जीते थे। हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने और पुलिस के वरि‍ष्‍ठ अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर गोली मार दी। संजय, लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गये थे।

हत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुुुलिस चुनावी रंजिश की बात कह रही है। बता दें कि इस बार यहां पांचवें चरण के तहत बीते 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में संजय, दुबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *