पंचायत चुनाव : 34 जिलों के 48 प्रखंडों में आज से होगा नामांकन, मतदान 29 और मतगणना 1 व 2 अक्टूबर को

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में पटना सहित 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होगा। पटना जिले में पालीगंज प्रखंड में चुनाव होगा। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 सितंबर तक जारी रहेगी। 16 सितंबर को स्क्रूटिनी की अंतिम तिथि है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है और इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जाएगा। दूसरे चरण की वोटिंग 29 सितंबर को होगी। मतगणना 1 एवं 2 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी अभी जारी है। दूसरे चरण में बाढ़ प्रभावित जिलों को भी शामिल किया गया है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 8 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इस बार चुनाव में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन की सुविधा दी गई है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही। अब तक 10 जिलों के 12 प्रखंडों में अलग-अलग पदों के लिए कुल 10,225 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 5,959 नामांकन पत्र ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए दाखिल किए गए हैं। 10,225 नामांकन पत्रों में 4,966 पुरुष और 5,259 महिलाओं ने नामांकन किया है।

नगर पंचायत चुनाव लड़ने वालों पर, गलत संपत्ति की घोषणा की तो होगी कार्रवाई : सम्राट चौधरी
पटना| पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की नजर पंचायत चुनाव लड़ने वालों पर है। इस चुनाव में जो भी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे, उन्हें संपत्ति की घोषणा करनी है। अगर संपत्ति की घोषणा गलत की गई तो किसी भी तरह की शिकायत मिलते ही उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। गलत संपत्ति की घोषणा पकड़े जाने पर पंचायती राज कानून के नियम 18 (5) के तहत लोक प्रहरी के माध्यम से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनकी बर्खास्तगी भी होगी। इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम और मतदान पत्र दोनों के जरिए हो रहे हैं। ईवीएम के जरिए जहां मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के चुनाव हो रहे हैं, वहीं मतदान पत्र के जरिए सरपंच और पंच के चुनाव कराए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को शपथ पत्र के साथ संपत्ति का ब्याेरा देना है। अचल संपत्ति में प्रत्याशियों को अपने या पति-पत्नी के नाम पर कृषि भूमि, शहरी भूमि, भवन की जानकारी देनी है। अचल संपत्ति की माप तथा वर्तमान बाजार मूल्य भी बताना है। इसी तरह चल संपत्ति का भी ब्योरा देना है।

चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन -7 से 13 सितंबर, स्क्रूटिनी-16 सितंबर, नाम वापसी-18 सितंबर, चुनाव चिह्न का आवंटन-18 सितंबर, मतदान-29 सितंबर, मतगणना-1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर
{पटना-पालीगंज {बक्सर -राजपुर {रोहतास -रोहतास, नौहट्‌टा {नालंदा -थरथरी, गिरियक {कैमूर-दुर्गावती {भोजपुर-पीरो {गया -टिकारी, गुरारू {नवादा-कौओकोल {औरंगाबाद -नवीनगर {जहानाबाद-घोसी {अरवल-अरवल {सारण-मांझी {सीवान-सीवान सदर {मुजफ्फरपुर-मड़वन, सरैया {पूर्वी चंपारण-मधुबन, फेनहारा, तेतरिया {पश्चिम चंपारण-चनपटिय {सीतामढ़ी-चोरौत, नानपुर {दरभंगा-बेनीपुर, अलीनगर {मधुबनी-पंडौल, रहिका {समस्तीपुर-ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर {सुपौल-प्रतापगंज {सहरसा-कहरा {पूर्णिया-बनमनखी {कटिहार-कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा {अररिया-भरगामा {बेगूसराय-भगवानपुर {खगड़िया-जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 एवं 18 {मुंगेर-टेटियाबम्बर {जमुई-ईं.अलीगंज {भागलपुर-जगदीशपुर {बांका-बांका।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *