दारोगा भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे बिहार के लाखों छात्र, जानिए क्या है कारण

प्रिय बिहार सरकार ( यदि है), मगध विश्व विद्यालय और बिहार विश्वविद्यालय के कई छात्र मुझे क्यों लिख रहे हैं कि दारोगा भर्ती परीक्षा में पात्रता इस तरह रखी गई है कि वे फार्म नहीं भर सकते हैं।

मेसेज भेजने वाले छात्रों का कहना है कि 2015-18 का परिणाम 2019 में आया। वो भी पूरा परिणाम नहीं आया। 92,000 छात्रों का परिणाम कुछ दिन पहले आया है। जिसकी वजह से दारोगा भर्ती परीक्षा के फार्म नहीं भर पा रहे हैं। क्योंकि नियम यह बनाया गया है कि 1 जनवरी 2019 तक ग्रेजुएशन करने वाले छात्र ही भर सकते हैं।

जिनका ग्रेजुएशन का सत्र 2015-18 का है, वो कैसे इस नियम से बाहर हो सकते हैं? क्या जिस कमरे में ऐसे नियम बनते हैं, वहां किसी को इन बातों से सहानुभूति नहीं होती कि ये नौजवान जो राज्य की गलती के कारण तीन साल का बीए चार साल में कर रहे हैं, उन्हें क्यों वंचित किया जा रहा है?

इसलिए लिखा है कि बिहार सरकार यदि है। कृपया कर इस भूल का सुधार करें। देरी से रिज़ल्ट आने की सज़ा नौजवानों को न दें।

बाकी ये छात्र किस उम्मीद से न्यूज़ मीडिया को पत्र लिख रहे हैं? क्या ये इस वक्त परेशान न होते, तो दूसरे छात्रों की परेशानी की ख़बर देखते? उन्हें ख़ुद से ये सवाल करना चाहिए कि वे मीडिया में क्या देखते हैं और किन ख़बरों को लेकर चर्चा करते हैं?

मुझे मेसेज भेजते हैं ज़रा उन सांसदों को भी तक़लीफ़ दें जिन्हें वोट किया है। वो क्या इसलिए हैं कि चुनाव के समय आपकी भावनाओं का इस्तमाल करें? आप इस्तमाल होते रहें। ज़रा सी बात है, सांसद लोग एक बार मंत्री को फोन करेंगे, बात पहुंच जाएगी।

मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा सात आठ साल बात हुई है। इसका परिणाम कई महीने बीत जाने के बाद आया है। वही हाल यूपी के 69,000 सहायक शिक्षकों का है। अदालत में वकील नहीं भेजे जाने के कारण सात आठ महीने से न रिज़ल्ट निकल रहा है और न नियुक्ति हो रही है। जबकि 4 लाख नौजवान इस परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ तो सोचिए दोस्तों, इस मीडिया और सरकार ने आपकी क्या गत बना रखी है? हिन्दू मुस्लिम से कब तक काम चलेगा। समय पर नौकरी चाहिए कि नहीं चाहिए।

रवीश कुमार, NDTV

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *