बिहार के लोगों को हो ही नहीं सकता कोरोना, यहां के लोग हैं ताकतवर, विस अध्यक्ष का वीडियो वायरल

PANKAJ PRASOON : एक शब्द है #बतकुच्चन अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है? दरअसल बतकुच्चन का मतलब समझना है तो आपको इन महानुभाव के 2 मिनट वाले वीडियो को देखने पर समय खर्च करना होगा। इन महानुभाव का नाम है VIJAY KUMAR SINHA । अब हम विजय बाबू की पार्टी का नाम नहीं बताएंगे क्योंकि पार्टी का नाम सुनते ही लोग बंट जाएंगे कुछ लोग हमको गरियाएंगे और कुछ लोग वाह-वाह भी करेंगे, खैर…पार्टी के नाम में क्या रखा है, हर दल में ऐसे महान लोग मिल जाएंगे।

हां तो ऐसा है कि विजय बाबू की बातों को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार विधानसभा का स्पीकर बनने के बाद साहेब ने सबसे पहले अपने सरकारी स्कॉर्पियो व अन्य गाड़ियों में से एसी को उखाड़ फेंका, फिर विजय बाबू ने अपने सरकारी बंगले में से भी सारे एसी को हटवा दिया होगा…विजय बाबू परम प्रतापी हैं इसलिए विधानसभा में अपने चैंबर से भी एसी को थकूचवा दिए होंगे…फिर विधानसभा भवन में लगे एक एक एसी को इन्होंने स्क्रू ड्राइवर और पेंचकस की मदद से सबको हटाया।

विजय बाबू कहिस हैं कि इ जो #कोरोना #वाइरस है ना इ एसी वाले सबको जियादा परेशान करता है काहे से कि भारतीयन लोगन का एमुनिटि बहुते मजबूत होता है। विजय बाबू खुदही बड़का साइंटिस्ट ठहरे तो इनके मुताबिक इ एज्ञानिक बैग्यानिक लोग सब त झूठ मूठ का पैनिक क्रिएट कर रहा है। सर्दी खांसी बुखार सब त ऐसे ही होता रहता है….बिजय बाबू ना तो खुद एसी में एक्को मिनट रहते हैं और ना ही अपने परबल प्रतापी परिबार सबको एसी में रखते हैं….बतकुच्चन इसी को कहते हैं….मास्क कौन लगाएं…इ प्रधानमंत्री Narendra Modi जी त जूट्ठे मुट्ठे का चिंतित हैं अरे भाई बिजय बाबू को ही क्यों ना कोरोना कंट्रोलर बना दिया जाए….

भाइयों-बहनों मित्रों…ये बिजय बाबू टाइप जैसे नेतवन लोगों के चक्कर में मत आइये…ये आपको तो कहेंगे कि गोबर मलिए, गोमूत्र पीजिए और खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवा लेंगे और बेस्ट डॉक्टर के सलाह से ही सारा काम करेंगे लेकिन आपको दिग्भ्रमित करते रहेंगे। ऐसा है कि कोई भी लक्षण नजर आए तो सबसे पहले खुद की जांच करवाएं, वैक्सीनेशन करवाएं और जो भी सलाह डॉक्टर दे उसका पालन करते रहें। इ बिजय बाबू टाइप के गियानी सबका बात का फॉलो करेंगे तो फिर राम नाम सत्य है यही तय मानिए। J.P.Nadda जी, आपके संज्ञान में ये एक वीडियो

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *