बेटी की सेफ्टी के लिए पिता ने अविष्कार किया देशी जुगाड़ टेक्नोलॉजी, पटना के एक पिता सच्ची कहानी

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अभी 2 दिन से लगा हुआ था वहीं देशी जुगाड टेक्नोलॉजी से अपने बाइक का किट बनाने में जिससे थोड़ा सुरक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा हम लोग तो ठीक है लेकिन मेरी दो महीने की बेटी जिसे डॉक्टर के पास ले जाने या टिका दिलवाने के लिए बाहर जाने में डर लगता है और चार चक्का वाहन मेंरे घर मे उपलब्ध नही है।

वहीं सार्वजनिक भाड़े की गाड़ी पर विश्वास नही और दोस्त यार को हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोलना अच्छा भी नही लगता है। बस यही सोच कर बनाया और बन भी गया लगभग 15 किलोमीटर चलाया भी हूं और कहीं भी कोई प्रॉब्लम नही हुआ बहुत अच्छा चला और खूब अच्छा चला कुछ कमियां अभी है जिसे बाद दूर करने का प्रयास करूंगा।

पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2012, एक्टिव केस 853
बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के विस्फोट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार तक पटना (Patna) जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2012 हो गई। यहां एक्टिव केस 853 हैं। कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 90 है। 11 जुलाई तक पटना जिला में 1829 पॉजिटिव मामले में 1159 ठीक होकर घर चले गए। पटना जिले में 12 जुलाई को कुल 183 नए मामले आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कदमकुआं, कंकड़बाग, सचिवालय एरिया से हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

पटना डीएम कुमार रवि ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल को निर्देश दिए हैं। इसके तहत तत्पर होकर लोगों से सम्पर्क करने कहा गया है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जिला प्रशासन लगातार लगी हुई है। 2 दिनों के अंदर 693 लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया गया है। डीएम कुमार रवि ने लोगों से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने की अपील​ की है।

डिफरेंट लोकेशन पर पॉजिटिव मामले
जिले के गर्दनीबाग 15, दानापुर 25 ,एनजीआरएच 43, राजेंद्रनगर 10 ,बाढ़ 59, नौबतपुर 51, गुरु गोविंद सिंह पटना सिटी 49 मामले सामने आए हैं। वहीं सभी पॉजिटिव व्यक्तियों से फोन पर उनके स्वास्थ्य की पूछताछ की जा रही है। ताकी कॉंटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य सतत रूप से जारी रहे। जिलाधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल को सक्रिय एवं तत्पर होकर लोगों से संपर्क करने तथा रिकॉर्ड करने का सख्त निर्देश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *