बिहार में भाजपा के एमएलसी के घर पर नीतीश सरकार ने चलाया बुलडोजर, सब कुछ तोड़ दिया

बिहार में BJP एमएलसी के यहां चल गया नीतीश सरकार का बुलडोजर, CO ने कहा- दिया गया था नोटिस : बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार ने भी बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है. बुधवार (6 जुलाई) की शाम गोपालगंज में प्रशासन ने बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार सिंह (BJP MLC Rajeev Kumar SIngh) के यहां बुलडोजर चल दिया.

राजीव सिंह का नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास आलीशान मकान है. मकान की चहारदीवारी और गेट पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है.

नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण

इस पूरे मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि एनएच-27 की जमीन का अतिक्रमण कर बीजेपी एमएलसी ने मकान की बाउंड्री कराई थी. इसके लिए उन्हें पहले ही नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया. इसके बाद बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है.

वहीं बीजेपी के एमएलसी राजीव सिंह ने इसको लेकर कहा कि खुद अतिक्रमण हटाने के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला था. दो दिनों का वक्त मांगा था. एमएलसी ने कहा कि बुधवार की सुबह से उनके मजदूर लगे हुए थे और अतिक्रमण को हटा रहा था. इसके बावजूद शाम में 4:50 पर जिला प्रशासन के अधिकारी दो जेसीबी लेकर पहुंच गए. आनन-फानन में मकान की बाउंड्री वाल और गेट को तोड़वा दिया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *